KULTI-BARAKAR

वार्ड 67 में पाइपलाइन का शुरू होने से लोगों में खुशी

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- आसनसोल नगर निगम के वार्ड नं 67 के सितला मंदिर गली और विश्वरूप गली आरा डंगाल मस्जिद गली में विगत कुछ वर्ष से पीने का पानी समस्या था। नगर निगम द्वारा कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डो में पानी 80 रुपये और 3100 रुपये देने के बाद भी काम न लगने से लोग काफी नाराज थे। लोगो का कहना था कि पूरे विधानसभा में पीने का पानी का घर घर गली गली नगर निगम द्वारा कनेक्शन दिया जा रहा है पर वार्ड नं 67 में कुछ कम नही किया गया ।

जिसके लिए बबलू ने नगर निगम के सहयोग से पानी के समस्या का समाधान किया ।इस दौरान शहनवाज अंसारी उर्फ बबलु ने कहा कि कई बार समस्या को लेकर पार्षद को कहा गया परंतु बार बार टाल मटोल होने के बाद उन्होंने नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एवं प्रशासक बोर्ड के सदस्य चंद्रशेखर कुंडू के आदेश पर आज पाइप लाइन का कार्य आरंभ हो गया है ।

Leave a Reply