राज्य में 14 इंस्पेक्टरों का तबादला, Kulti-Raniganj-Kankasa को मिला नया थानेदार
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य में 14 इंस्पेक्टरों का तबादला, Kulti-Raniganj को मिला नया थानेदार। राज्य पुलिस में इंस्पेक्टर स्तर के 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में भी अदला-बदली हुई है। कांकसा के थानेदार सुब्रत घोष, कुल्टी के कृष्णेंदु दत्ता और रानीगंज के सुदीप दासगुप्ता थानेदार बनाये गये हैं।