ASANSOL

Asansol स्टेशन में महिलाओं के लिए आधुनिक वेटिंग हॉल, उद्घाटन आज

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल: आसनसोल स्टेशन पर आरक्षित महिला सुरक्षित महिला कच्छ बनाकर तैयार आज पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक करेंगे उद्घाटन शीशा से बने इस कक्ष में टीवी से लेकर लाइट पंखा की व्यवस्था अकेले सफर करने वाले महिलाओं के लिए बनाया गया हैदराबाद और बेंगलुरु स्टेशन पर बना है इस तरह का खर्च आसनसोल स्टेशन पर बनाकर तैयार महिला के लिए अलग कक्ष ।



आसनसोल महिला के सुरक्षा को लेकर पूर्व रेलवे यहां संशोधन मंडल ने एक बड़ा कदम उठाया जो महिला अकेले सफर करती है उनके लिए एक अलग कक्ष बनाया गया है यहां महिला खुद को सुरक्षित महसूस करेगी शीशे से बनाया कर सुंदर तो है साथ ही काफी आरामदायक और सुरक्षित है इस कक्ष कहैद पुराने आज के दिन के निकट रेल प्रबंधक अनुसार इसे बनाया गया है यहां पर 15 महिला बैठ सकती है आराम के लिए कूलर लगाए गए लगाए गए हैं ।

श्री शर्मा ने बताया कि पूर्व रेलवे में पहली बार आसनसोल मंडल में महिला यात्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए से बनाया गया है इससे पहले बेंगलुरु हैदराबाद स्टेशन पर इस तरह का जो बनाया है उसे देखते हुए आसनसोल में पहली बार इसका प्रयोग किया गया अगर महिला अकेले सफर कर रही हो या खुद को सुरक्षित महसूस कर सकती है इसको सजाया गया है यदि लाइट पंखा की व्यवस्था है साथिया एलईडी टीवी भी लगाया गया है। एयरपोर्ट कि तरह पूरी सुविधा यहां मिलेगी।

शीशे से बाहर भी देख सकते हैं उन्होंने कहा कि आसनसोल मन में कुछ अन्य स्टेशन पर किस तरह से बनाया जाएगा जिनका नाम आरक्षित महिला सुरक्षित रखा गया है एक महिला यात्री प्रिया चक्रवर्ती ने बताया कि महिला की सुरक्षा उदय का इस तरह के कदम सहारा ने है महिला के बैठने के लिए इस तरह का लगता सभी स्टेशन का होना चाहिए कई माना जाता था कि एक सर्वे में बेचने पर वे लोग खुद को असहज महसूस किया जाता है बहुत सारे लोग बगल में बैठ कर बातें करते अनाप-शनाप बातें करते हैं इसी को लेकर महिला के लिए बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *