KULTI-BARAKAR

Kulti में तृणमूल का भरत मिलाप, कितना होगा कारगर भविष्य में चलेगा पता

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : बराकर के बेगुनिया स्थित पथेर साथी मैरेज हॉल में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की और से आंतरिक बैठक रखी गई थी।सूत्रों के अनुसार यह बैठक कुल्टी विधानसभा क्षेत्र मे तृणमूल कांग्रेस में हो रही गुटबाजी को लेकर उस पर पूर्ण विराम लगाने के लिए आयोजित की गई थी ।बैठक टीएमसी के जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों के अलावा सभी पार्षद ,सभी वार्ड अध्यक्ष ,तथा वरिष्ट पार्टी कर्मियों को बुलाया गया था ।

हालांकि बैठक आंतरिक होने के कारण कोई भी मीडिया कर्मी उपस्थित नही हुए ।लेकिन बैठक समाप्ति के बाद बाहर निकलने पर टीएमसी के जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले एमपी चुनाव तथा नगर निगम के चुनाव को लेकर बैठक बुलाया गया है ।जिसमें टीएमसी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।उन्होंने कहा कि जो मेरे स्वर्गीय पिता जी के समय से पार्टी कर रहे है उन्हें भी बुलाया गया ।

उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगो मे जो भी मतभेद था वह समाप्त हो गया है ।आज से कुल्टी विधानसभा क्षेत्र मे नया टीएमसी पार्टी हो गया है ।कोलकाता नगर निगम चुनाव पर उन्होंने कहा कि अगर बूथ लूटकर चुनाव होता तो मीना देवी पुरोहित कैसे जीत पाती ।भाजपा के 3 और कांग्रेस तथा सीपीएम के भी उम्मीदवार जीते है ।अगर वो जीत जाते तो वोटिंग सही ओर हारने के बाद गलत बता रहे है ।इससे कुछ नही होगा जनता सब कुछ तय कर चुकी है ।

वही टीएमसी के जिला चैयरमैन उज्ज्वल चटर्जी ने कहा कि मैं बीते बातों पर कोई चर्चा नही करना चाहता हू ।एमपी और नगर निगम चुनाव मे जो भी टीएमसी का उम्मीदवार होगा पार्टी के सभी लोग मिलकर उसे जिताएंगे ।केन्द्र सरकार ने जनता को महंगाई के अलावा कुछ नही दिया है ।सभी सरकारी उपकरणो को बेचने की कोशिश की जा रही है ।जिससे जनता काफी परेशान है ।टीएमसी हमेशा आम आदमी के साथ है ।इसलिए टीएमसी की जीत पक्की है ।टीएमसी मे कोई दो गुट नही है सभी एक है ।

वही कुल्टी ब्लाक अध्यक्ष विमान आचार्या ने कहा कि इस बैठक जैसा बैठक कुल्टी विधानसभा मे पहले कभी नही हुआ है ।आज हम सभी ने एक साथ हाथ उठाकर बोले कि जहां भी टीएमसी उम्मीदवार होगा उसे हम सब मिलकर जिताएंगे ।हम सभी एक है ।इस अवसर पर टीएमसी के जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय ,जिला चैयरमैन उज्ज्वल चटर्जी ,युवा जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल ,महिला जिला अध्यक्ष मिनती हाजरा ,एससी एसटी जिला अध्यक्ष मोहन धीवर ,महिला ब्लाक अध्यक्ष मोमिता सैन गुप्ता ,कुल्टी ब्लाक अध्यक्ष विमान आचार्या ,अल्पसंख्यक सेल के ब्लाक अध्यक्ष अमजद अंसारी ,एससी एसटी के ब्लाक अध्यक्ष दीनानाथ दास ,नगर निगम की पूर्व उपमेयर तब्बसुम आरा ,निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य मीर हासिम ,युवा ब्लाक अध्यक्ष बावन मुखर्जी सहित सभी पूर्व पार्षद व वार्ड अध्यक्ष उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *