ASANSOL

टीएमसी जिला पदाधिकारियों का सम्मान, अभिजीत ने कहा जितेन्द्र तिवारी खुद सबसे बड़े आतंकवादी

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल के जीटी रोड स्थित तृणमुल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पश्चिम बर्दवान जिला के नव नियुक्त जिला कमेटी सदस्यों ने पत्रकारों को संबोधित किया । इस मौके पर जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी , जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय , निगम कन्वेनर वी शिवदासन उर्फ दासु , रानीगंज टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव , महिला जिला अध्यक्ष मिनती हाजरा , आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजित घटक , युवा तृणमूल जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल , मृगेंद्र पाल मौजूद थे । इस मौके पर सभी नव नियुक्त जिला पदाधिकारीओ को फूलों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया । उज्जवल चटर्जी और बिधान उपाध्याय दोनों नेही इस नयी कमिटि के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर इस नयी कमिटि का गठन किया गया है जिससे जिले मे संगठन को और मजबूती प्रदान की जा सके ।

उज्जवल चटर्जी ने कहा कि नयी कमिटि के प्रत्येक सदस्य की यही कोशिश रहेगी कि किसी भी तरह से लोगों तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाया जा सके । साथ ही ममता बनर्जी ने पूरे राज्य में विकास की जो बयार लायी है उसे इस जिले में भी जारी रखने की कोशिश करने की बात नव नियुक्त तृणमूल जिला चेयरमैन ने कही । वहीं अभिजित घटक ने जितेन्द्र तिवारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह खुद सबसे बड़े आतंकवादी है । दरअसल कल जितेन्द्र तिवारी ने पांडवेश्वर में तृणमूल समर्थकों को तालिबानी आतंकवादी करार दिया था । इसी के जवाब में अभिजित घटक ने यह बात कही ।

Leave a Reply