ASANSOL

ASANSOL शहर में कुत्ते का आतंक, दर्जनों को काटा

देव भट्टाचार्य और राजा बंदोपाध्याय, आसनसोल, 23 दिसंबर: आसनसोल शहर में एक कुत्ते की दहशत। बुधवार को शाम साढ़े सात बजे से रात नौ बजे तक एक-डेढ़ घंटे में 36 लोगों को कुत्ते ने काट लिया. लोगों का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया है मालूम हो कि इनमें 6 महिलाएं भी हैं। सभी को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उन्हें प्राथमिक उपचार के साथ छोड़ा जा रहा है।

आसनसोल जिला अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह सभी को एंटी रैबीज वैक्सीन या एआरवी दिया जायेगा. आसनसोल दक्षिण थाना के सामने फायर ब्रिगेड, घंटा गली, राहा लेन, लक्ष्मी मंदिर क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से 36 मरीज कुत्ते के काटने के बाद इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल आए. उनमें से कई शाम की सैर के लिए निकले थे। कुछ ऑफिस या बाजार से घर लौट रहे थे। पता चला है कि आसनसोल साउथ थाने की पुलिस कुत्ते की तलाश कर रही है.

Leave a Reply