पश्चिम बर्धमान प्रेस क्लब के निर्माण पर रेल की आपत्ति, पत्रकारों ने की निंदा
बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बर्धमान प्रेस क्लब के निर्माण बीएनआर समीप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विपरीत किया जा रहा है। इसे लेकर जिले के सभी पत्रकार काफी उत्साहित है। लेकिन अचानक दक्षिण पूर्व रेलवे के सेक्शन इंजीनियर माधव मंडल का फ़ोन काम करा रहे ठेकेदार के पास आया और कहा कि काम बंद कर दिया जाए अन्यथा सभी मजदूरों को उठा लिया जाएगा। प्रश्न उठता है कि पश्चिम बर्धमान प्रेस क्लब के निर्माण लोक निर्माण विभाग के जमीन पर किया जा रहा है।
इस जमीन पर दक्षिण पूर्व रेलवे का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे के तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक श्री श्रीवास्तव को प्रेस क्लब के पीछे कुछ रेलवे की जमीन है इसकी सूचना लिखित रूप से दिया गया था। प्रेस क्लब की ओर से उमाशंकर पांडेय ने दावा किया कि रेलवे की जमीन को छोड़कर निर्माण किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के इस मनमानी का जिले के सभी पत्रकार काफी निंदा करते है। प्रेस हमेशा से अपना कर्तव्य निभाते आया है। फिलहाल रेलवे की ओर से इसे लेकर प्रतिक्रिया नहीं मिली है।