ASANSOL

AMC ELECTION : 50 वार्ड आरक्षित, कौन से पढ़े

बंगाल मिरर, आसनसोल ः AMC ELECTION : 50 वार्ड आरक्षित, कौन से पढ़े। आसनसोल नगरनिगम के चुनाव की सुगबुगाहट के बीच वार्डों के आरक्षण सूची ने पूर्व पार्षदों की चिंता बढ़ा दी है 2015 की तरह इस बार भी 50 वार्ड आरक्षित रहेंगे 2020 के फरवरी में ही वादों की आरक्षण तालिका जारी हो गई थी अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वही तालिका लागू होगी या फिर नहीं तालिका जारी होगी हालांकि अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वही तालिका ही अंतिम है।

एसटी के लिए आरक्षित – 38(महिला),94,99,101(महिला),

एससी के लिए आरक्षित – 7(महिला),9(महिला),17,19,30(महिला),32,36,54,57,62(महिला),70,72,73(महिला),90,95(महिला),96,103,104

महिला के लिए आरक्षित – 2,5,10,13,16,21,24,27,31,35,40,43,46,49,52,56,60,64,67,71,76,79,82,85,88,92,98,105

Leave a Reply