संत निरंकारी मिशन ने बंगाल के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री को मिशन की पुस्तक व नए वर्ष की डायरी भेट की
बंगाल मिरर, आसनसोल : संत निरंकारी मिशन के यूथ टीम मिशन के प्रधान सीएल गुलाटी के तरफ से मंत्री मलय घटक को निरंकारी मिशन की पुस्तक व नए वर्ष की डायरी भेटकर मिशन द्वारा विश्व स्तर पर की जा रही सामाजिक कार्यो के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि मिशन के बारे वे जानते है मिशन मानव कल्याण के लिए विश्व स्तर पर कार्य कर रहा है।




उन्होंने आश्वासन दिया कि मिशन के लिए उनकी तरफ से कोई सहयोग तो उन्हें सेवा का मौका देगे वे अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देंगे। मिशन की से संत निरंकारी मिशन के मीडिया सहयोगी रंजीत कुमार, यूथ के अरुण यादव, विजय विश्वकर्मा. संजय सिंह शामिल थे।