आसनसोल में 27 वां माता का जगराता कल
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल में 27 वां माता का जगराता कल। जय माता दी जागरण समिति की ओर से 27 वां वार्षिकोत्सव 30 दिसंबर गुरुवार को आयोजित किया जाएगा राहालेन श्याम मंदिर में माता का जगराता का आयोजन होगा।




समिति की ओर से आनंद पारीक ने बताया कि आयोजन का 27 वां वर्ष है यहां भव्य दरबार सजाया जाएगा कोलकाता से साईं राहुल उमा आमंत्रित कलाकार हैं के अलावा स्थानीय कलाकार रवि शंकर शर्मा विक्रम शर्मा भजन प्रस्तुत करेंगे