ASANSOL

Asansol Polytechnic कॉलेज में होगी मतगणना, चुनाव के लिए आए ईवीएम

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Polytechnic कॉलेज में होगी मतगणना,  चुनाव के लिए आए ईवीएम । दाद का स्थित आसनसोल पॉलिटेक्निक कॉलेज को नगर निगम चुनाव के लिए डीसीआरसी और मतगणना केंद्र बनाया गया है आसनसोल नगर निगम का चुनाव 22 जनवरी को होना है । य कुल 106 वार्डों में 1020 बूथों पर वोट डाले जाएंगे ।

धादका स्थित आसनसोल पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जांच की गई ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रखा गया। हुगली जिला से आये 1600 ईवीएम मशीनों को यहां रखा गया। चुनाव के एक दिन पहले यहां से सभी वार्डों में मतदान के लिए ईवीएम और वीवी पैट भेजा जाएगा। गौरतलब है कि आसनसोल पॉलिटेक्निक कॉलेज को डीसीआरसी स्ट्रांग रूम तथा चुनाव के बाद मतगणना केंद्र बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम चुनाव आगामी 22 जनवरी को है जबकि वोटों की गिनती आगामी 25 जनवरी को होगी। आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों में मतदाताओं की संख्या 9 लाख 42 हजार 88 है।

Leave a Reply