विरोध का असर प्रार्थी बदलने के लिए जिला चेयरमैन ने लिखा पत्र
बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सूची जारी होने के बाद हुए हंगामे का असर कुल्टी में देखने को मिल रहा है तृणमूल के जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी द्वारा में द्वार बदलने को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पत्र में लिखा हुआ है कि वार्ड संख्या 59 से मीर हाशिम को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। वहां से एकमात्र उम्मीदवार मीर हासिम की ही जीत की संभावना है इसलिए वहां पर उम्मीदवार बदलने का अनुरोध करता हूं यह पत्र उन्होंने राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को लिखा है। जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने कहा कि उन्होंने मंत्री मलय घटक से अनुरोध किया है
गौरतलब है कि वार्ड संख्या उत्तर से तृणमूल कांग्रेस ने इस बार कंचन राय को उम्मीदवार बनाया है। मीर हासिम यहाँ से लगातार दो बार चुनाव जीते ।वह बीते बोर्ड में मेयर परिषद सदस्य थे और वर्तमान प्रसाद के बोर्ड में सदस्य हैं। उन्हें उम्मीदवार ना बनाए जाने पर कार्यकर्ता सुबह से ही विरोध कर रहे थे अब देखना है कि इस पत्र का कुछ असर होता है या नहीं। वही सोशल मीडिया पर जिला चेयरमैन के खिलाफ में समर्थक लगातार मोर्चा खोले हुए थे वह लोग आपत्तिजनक शब्दों से उन पर हमला बोल रहे थे