ASANSOLKULTI-BARAKAR

Asansol में टिकट कटने पर विरोध, सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर, 38 से अधिक पूर्व पार्षदों का कटा टिकट

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol में टिकट कटने पर विरोध, सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर, 38 से अधिक पार्षदों को नहीं मिला है टिकट। आसनसोल नगर निगम के 106 वार्ड के लिए तृणमूल कांग्रेस में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी तृणमूल ने हैवीवेट समेत करीब 3 दर्जन से अधिक पार्षदों को इस बार टिकट नहीं दिया है वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर विरोध शुरू हो गया है कुल्टी अंचल में कार्यकर्ता लगातार तृणमूल के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं वहीं मेयर परिषद सदस्य रहे तथा वर्तमान प्रशासक के बोर्ड के सदस्य मीर हाशिम को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर उनके समर्थकों ने विरोध जताया

मीर हासिम का कहना है कि वह लगातार दो बार पार्षद निर्वाचित हुए जब पार्टी का समय खराब था तब उन्होंने पार्टी का साथ दिया और आज जब अच्छे दिन आए हैं तो उन्हें टिकट नहीं दिया गया है इससे उनके समर्थकों में नाराजगी है उनके समर्थक चाहते हैं कि वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े उनके समर्थक जो चाहते हैं वही होगा गौरतलब है कि पूर्व मेयर तबस्सुम आरा पूर्व मेयर परिषद सदस्य पूर्ण शशि राय लखन ठाकुर अंजना शर्मा को भी टिकट नहीं मिला है वहीं रेलपार अंचल में गुलाम सरवर को टिकट ना मिलने पर कल रात जुलूस निकाला गया था आज दोपहर जहांगिरि मोहल्ला में उन्होंने आम जनता की सभा बुलाई है

বিদায়ী ডেপুটি মেয়র ও চার জন মেয়র পারিষদ, তিন বরো চেয়ারপার্সন কে প্রার্থী করা হলো না👇🏻👇🏻

https://wp.me/pcaZRh-beF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *