AMC POLLASANSOL

AMC ELECTION 2022 : 7 ने छोड़ा दंगल, सभी निर्दल

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के 22 जनवरी को चुनाव होगा। इसके पहले ही सात उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया है। बुधवार को सात प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। सभी सात प्रत्याशी निर्दलीय है। वहीं गुरुवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। नाम वापस लेनेवालों में वार्ड संख्या 23 से इश्तियाक आलम, 17 से मिलन बाउरी, 54 से प्रकाश प्रसाद, 66 से मुरलीधर साव, 98 से जीनत खानम तथा 100 से काबुल सिंह और अनुज कुमार वर्मा है ।

गौरतलब है कि स्क्रूटनी के दौरान नामांकन पत्रों की जांच में पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद  रद किया गया था।  स्क्रूटनी में वार्ड 79 से कांग्रेस प्रत्याशी दीपमाला पाल, 77 से जदयू प्रत्याशी महेन्द्र यादव का नामांकन रद हुआ। तीन निर्दलीय उम्मीदवार वार्ड संख्या 22 से जीवन कुमार बोस,70 से शादाब बाउरी और 105 से आरती बाउरी का नामांकन रद हुआ था। 

बीजेपी वाले निगम बोर्ड नहीं कैरम बोर्ड की सोच रहे : अभिजीत, दासू ने कहा किराये के घरवालों का क्या जवाब दूं

Leave a Reply