Asansol उत्तर के 32 टीएमसी प्रत्याशियों साथ मंत्री ने की बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर के विधायक व राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में आसनसोल के बीएनआर स्थित तृणमूल भवन में शुक्रवार को टीएमसी उम्मीदवारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । जहां आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 32 वार्डों के टीएमसी प्रत्याशियों को लेकर आने वाले निकाय चुनाव की रूपरेखा तैयार की गई । मौके पर उम्मीदवार अमरनाथ चटर्जी , अभिजीत घटक , गुरुदास चटर्जी , डॉ . अमिताभ बासु सहित अन्य मौजूद थे ।




मलय घटक ने बताया कि कल भी सुगम मैरेज हाल में एक और बैठक का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि उस बैठक में सभी 106 वार्डों के टीएमसी प्रत्याशी पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के साथ साथ पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को लेकर बैठक की जायेगी । उन्होंने कहा कि उस बैठक में निगम चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी ।