चैताली के लिए जितेंद्र ने झोंकी ताकत
बंगाल मिरर, आसनसोल: चैताली के लिए जितेंद्र ( Jitendra Tiwari) ने झोंकी ताकत। आसनसोल नगर निगम ( Asansol Municipal Corporation) के वार्ड नंबर 27 से भाजपा (BJP) ने पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी की पत्नी चैताली तिवारी ( Chaitali Tiwari) को उम्मीदवार बनाया है । जिसके बाद जैसे ही वह जोरशोर से प्रचार में जुटी हुई हैं। लेकिन उनके साथ ही उनके पति जितेंद्र तिवारी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
वार्ड 27 के विभिन्न हिस्सों में जितेंद्र तिवारी लगातार प्रचार अभियान चला रहे हैं कार्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और सभा का आयोजन कर रहे हैं। कल शाम आयोजित सभा में उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाया और समर्थन मांगा इस दौरान भाजपा नेता शंकर चौधरी एवं अन्य मौजूद थे इसके पहले उन्होंने शिव मंदिर में प्रधानमंत्री की कुशलता के लिए रुद्राभिषेक भी किया आज भी आरके डंगाल में सभा का आयोजन किया। यहां युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अरिजीत राय समेत अन्य मौजूद थे।
Asansol के दो निर्दलीय प्राथी शामिल हुए टीएमसी में, मंत्री ने थमाया झंडा
आसनसोल बाजार में बेवजह घूमने पर देना होगा फाइन, जिले में फिर एक हजार संक्रमित