Asansol के दो निर्दलीय प्राथी शामिल हुए टीएमसी में, मंत्री ने थमाया झंडा
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today )आसनसोल नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद टिकट नहीं पाने वाले अधिकतर लोगो ने निर्दल नामांकन करने के लिए पर्चा भरा था। जहां नामांकन वापसी के दिन 29 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिए था। उसके बाद से ही देखा जा रहा था की अधिकतर निर्दलीय से लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता लगातार तृणमूल में शामिल हो रहें थे। रविवार को भी वार्ड संख्या 15 में सैकड़ो भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के कर्मियों को राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक के हाथों झंडा थामकर पार्टी में शामिल हुए।
मंत्री मलय घटक के आवासीय कार्यालय में वार्ड संख्या 23 से निर्दल प्रत्यासी मो. इस्तियाक और रानीगंज के वार्ड संख्या 88 के निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गा कुमारी शाव को मंत्री ने तृणमूल का झंडा थामाकर पार्टी में शामिल किया। मंत्री मलय घटक ने कहा की आसनसोल नगर निगम चुनाव में अधिक लोगो ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूपा में नामांकन किया था और उसमे करीं 29 लोगो ने अपना नामांकन वापस ले लिए था। इसके बाद भी जो लोग अभी भी निर्दल प्रत्याशी है उसमे अधिकांश लोग तृणमूल के संपर्क में है और वे लोग तृणमूल में शामिल होना चाहते है।
इसी क्रम में आज आसनसोल नगर निगम चुनाव में वार्ड संख्या 23 के निर्दल प्रत्याशी मो. इस्तियाक और वार्ड संख्या 88 के निर्दल प्रत्याशी दुर्गा कुमारी शाव आज तृणमूल में शामिल हो गए। मौके पर टीएमसी प्रत्याशी सीके रेशमा एवं अन्य मौजूद थे।
आसनसोल बाजार में बेवजह घूमने पर देना होगा फाइन, जिले में फिर एक हजार संक्रमित