पीस इंडिया द्वारा कोलकाता के विभिन्न इलाकों में शिक्षा केंद्र खोला जाएगा
बंगाल मिरर, आसनसोल : पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के फाउंडर और चेयरमैन फिरोज खान एफके ने बताया के कोलकाता में पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के तरफ से एक एजुकेशन अवेयरनेस प्रोग्राम हुआ जिस में वहां के लोगो को एजुकेशन की अहमियत और जरूरी है एक न साथ बताया गया। साथ हीवहां के गरीब बच्चों में खाने के सामान और अध्ययन सामग्री वितरित किया गया।
पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के संस्थापक और अध्यक्ष फिरोज खान एफके ने बताया के कोलकाता के बहुत सारे इलाकों में बहुत जल्दी शिक्षा केंद्र खुला जाएगा जहां पर यहां के बच्चों को मुफ्त में ट्यूशन के साथ सारे किताब, कॉपी स्टडी मटेरियल और खाने का टिफिन मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही साथ बोहोत सारा सोपोर्ट एक्टिविटीज और हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम होगा इसे बच्चों का शारीरिक और दीमागी ताकत और एनर्जी बना रहेगा। समाज में हर वर्ग के लोगो को शिक्षा हासिल करना का अधिकार है।