SAIL ISP के इस गेट से टू व्हीलर की नो इंट्री, जानें कब
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL ISP के इस गेट से टू व्हीलर की नो इंट्री जानें कब। स्टील आथरिटी आफ इंडिया लिमिटेड के बर्नपुर स्थित इस्को स्टील प्लांट में 13 से 23 जनवरी तक स्कोब गेट से टू व्हीलर की नो इंट्री रहेगी। इससे संबंधित निर्देश जीएम(पीएल-वर्क्स) जी बनर्जी ने जारी किया है।
सेल आईएसपी जीएम द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि सेल आईएसपी का स्कोब गेट 13 से 23 जनवरी तक बंद रहेगा। इस दौरान सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 : 30 बजे तक और दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम साढ़े 4 बजे तक बंद रहेगा। हालांकि रविवार और छुट्टियों के दिनों को छोड़कर।
इस दौरान पुराने प्लांट के ब्वालयर और बंकर का डिस्पोजल होगा। इसलिए इन दिनों में सेल कर्मचारी, ठेका श्रमिक एवं अन्य स्टेक होल्डर स्कोब गेट के बजाय अन्य गेट का इस्तेमाल करें।