ASANSOLASANSOL-BURNPUR

SAIL कर्मी ने परिजनों समेत की खुदकुशी, क्वार्टर में शव मिलने से सनसनी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: (Asansol News Live Today) SAIL ISP कर्मी ने परिजनों समेत की खुदकुशी, क्वार्टर में शव मिलने से सनसनी। हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर स्टेशन रोड के टाइप क्वाटर में एक साथ कई शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में सेल आइएसपी के कर्मी जयंत कर शामिल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है क्वार्टर से सुसाइड नोट और कार्बोलिक एसिड के बोतल मिलने की सूचना है

बताया जाता है कि SAIL ISP कर्मी जयंत अपनी मां गीता कर भाई विप्लव कर और बहन माया कर के साथ क्वार्टर में रहता था सभी भाई-बहन अविवाहित थे पुलिस सूत्रों के अनुसार सुसाइड नोट में उन लोगों ने लिखा है कि मां की मौत हो जाने से वह लोग आहत हैं इसलिए वह लोग आत्महत्या कर रहे हैं फिलहाल उसकी बहन जिला अस्पताल में इलाज रत है जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

संभावना जताई जा रही है कि पहले मां की मौत हुई मां की मौत के बाद ही तीनों ने कार्बोलिक एसिड पी लिया जिसके बाद दोनों भाई की मौत हो गई और बहन फिलहाल नाजुक स्थिति में इलाजरत है इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जयंत सेल आईएसपी के वित्त विभाग में कार्यरत था।

SAIL ISP के इस गेट से टू व्हीलर की नो इंट्री, जानें कब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *