AMC POLLASANSOL

Asansol में भाजपा रहेगी चौथे स्थान पर : मलय घटक

बंगाल  मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम चुनाव में विभिन्न वार्डों में टीएमसी प्रत्याशियों के समर्थन में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने चुनाव प्रचार किया। वार्ड संख्या 84 के प्रत्याशी देवाशीष सरकरा, 29 की कविता यादव, 14 के उत्पल सिन्हा और 21 की श्रावणी मंडल के समर्थन में सभा की। 

भाजपा रहेगी चौथे स्थान

इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल नगरनिगम के सभी 106 वार्ड में टीएमसी को जिताये। Asansol में भाजपा को ‘0’ कर दें। कोलकाता में भाजपा तीसरे स्थान पर थी, यहां उससे भी खराब हाल होगा।उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ही प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर सकती है ।


 वहीं 2024 में मोदी का विकल्प भी दीदी ही हैं। उन्होंने कहा कि कोलकाता के निगम चुनाव में भाजपा को निर्दलियों के बराबर सीटें मिली । वहीं वोट के लिहाज से तीसरे स्थान पर रही। आसनसोल में कोशिश करनी होगी कि भाजपा को निर्दलीय प्रत्याशियों से भी कम सीटें मिलें और वोट के लिहाज से चौथे स्थान पर रहे।

No Mask No Sale का प्रचार, जिले में 7 दिन में 7 हजार संक्रमित, 24 घंटे में एक की मौत

Asansol छेड़खानी की घटना को लेकर तनाव, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply