SAIL ISP कर्मी जयंत के बहन की भी मौत, पूरा परिवार हुआ खत्म

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL ISP कर्मी जयंत के बहन की भी मौत, पूरा परिवार हुआ खत्म । हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर के स्टेशन रोड भगत सिंह लाइब्रेरी के निकट के टाइप क्वार्टर में मां की मौत के बाद दो भाई और बहन ने आत्महत्या के लिए कार्बोलिक एसिड पी लिया था। इस हादसे में SAIL ISP कर्मी जयंत कर और उसके भाई विप्लव कर की मौत कल ही हो गई थी। वहीं इलाज के दौरान बहन माया कर ने भी दम तोड़ दिया।


गौरतलब है कि अपनी मां गीता कर भाई विप्लव कर और बहन माया कर के साथ जयंत कर के टाइप  क्वार्टर में रहता था सभी भाई-बहन अविवाहित थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके लाश के पास से  सुसाइड नोट बरामद हुआ था। उनलोगों ने लिखा था कि मां की मौत हो जाने से वह लोग आहत हैं इसलिए वह लोग आत्महत्या कर रहे हैं ।

riju advt


पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले मां की मौत हुई मां की मौत के बाद ही तीनों ने कार्बोलिक एसिड पी लिया जिसके बाद दोनों भाई की मौत हो गई और बहन की भी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। जयंत सेल आईएसपी के वित्त विभाग में कार्यरत था। इस घटना से आसपास के लोग भी हतप्रभ थे। आज चारों के शवों का अंतिम संस्कार कालाझरिया श्मशान घाट पर किया जायेगा।