RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया के वार्ड 9 में टीएमसी की सभा

बंगाल मिरर, जामुड़िया:आसनसोल नगरनिगम के जामुड़िया बोरो अंतर्गत 9 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी बैशाखी बाउरी के समर्थन में शनिवार को जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह द्वारा सभा कर प्रचार किया गया।इस दौरान विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि 9 नंबर वार्ड इलाका में अनेकों विकास कार्य किया गया हैं।इन विकास कार्यों के बदौलत ही इस वार्ड से तृणमूल कांग्रेस की प्रार्थी बैशाखी बाउरी को आसानी से जीत हांसिल होगी।


उन्होनें कहा की इस वार्ड इलाका में जो भी समस्या पानी,बिजली,सड़क आदि को लेकर है उसे चुनाव बाद खत्म कर दिया जाएगा।सभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लाक एक अध्यक्ष साधन राय द्वारा तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा मतों से बिजयी बनाने की अपील किया गया।इस दौरान 8 नम्बर वार्ड प्रार्थी बैशाखी बाउरी,युवा नेता प्रेमपाल सिंह,केकेएससीे नेता तारकेश्वर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply