Coal India के 215 कार्मिक बने अधिकारी
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ः Coal India के 215 कार्मिक बने अधिकारी। कोल इंडिया लिमिटेड के सर्वे विभाग में 215 कार्मियों को नन एक्जीक्यूटिव से एक्जीक्यूटिव के पद पर प्रमोशन मिला है। कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा प्रमोशन पानेवालों की सूची जारी की गई है। इसमें सात को ई 2 ग्रेड में सीनियर आफिसर(सर्वे) तथा 208 को आफिसर( सर्वे) के पद पर प्रमोशन मिला है। कोल इंडिया मुख्यालय में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक में इन नन एक्जीक्यूटिव को एक्जीक्यूटिव के तौर पर प्रमोशन मिला है। अधिकारी के पद पर योगदान के बाद इन्हें सारी सुविधायें एवं लाभ मिलेंगे।



देखें सूची किन्हें मिला प्रमोशन




