AMC POLLKULTI-BARAKAR

भाजपा प्रार्थी निगम चुनाव को चुनौती के रूप में लें : जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर  : ( Asansol Barakar News Today ) कुल्टी अंचल के भाजपा उम्मीदवारों को लेकर बराकर में बैठक की गई। बैठक में भाजपा नगरनिगम चुनाव समिति के संयोजक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल नगरनिगम की चुनाव को एक चुनौती के रुप मे सभी उमीदवारों को लेने की जरूरत है।भाजपा के घोषणा पत्र के अनुसार कार्य करें उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों अपने अपने वार्ड के लोगो को बताए कि नगरनिगम में भाजपा की बोर्ड बनने पर किया किया सुबिधा मिलेगा चुनाब जितने की कई मंत्र श्री तिवारी के अलावे उपस्थित नेताओं ने दिया 


इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलिप दे दुर्गापुर बिधायक लखन घोरूई प्रदेश नेता कृष्णेन्दू मुखर्जी  भाजपा जिला संयोजक बिद्यासागर चक्रवर्ती निर्मल कर्मकार बिबेका नन्द भट्या चारजी। जिला उपाध्यक्ष सुब्रतो मिश्रा शिब राम बर्मन जिला सचिव केशब पोद्दार सहित अन्य लोग शामिल थे मंडल एक और दो के 14 उम्मीदवारों तथा बूथ अध्यक्ष सक्रिय कार्यकर्ता को लेकर की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने मे सोनू चौरसिया प्रेमदेव दास अनुप अग्रवाल पवन मुरारका मनमोहन राय सहित अन्य लोगसक्रिय थे


इस अवसर पर कुल्टी बिधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने कहा कि प्रतेयक बूथ को मजबूत करे कमिटी केअध्यक्ष को अपने सदस्यों को लेकर घर घर जाकर अपनी घोषणा पत्र के अलावे केन्द्र सरकार द्वारा आम लोगो की दी जारही सहायता की जानकारी दे उन्होंने कहा कि उक्त चुनाव की गई घोषणा पत्र में जो बातें है वह लोगों कीकल्याणकारी है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *