ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Congress Manifesto Asansol के सर्वांगीण विकास का दावा

बंगाल मिरर, बर्नपुर : Congress Manifesto Asansol आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां  बढ़ती जा रही हैं इसी क्रम में आज कांग्रेस ने बर्नपुर इंटक कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। जहां पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती,  हरजीत सिंह, प्रसेनजीत पुइतंडी ताप्ती मुखर्जी, प्रशांत पांडे, अभिजीत मुखर्जी आदि ने नगरनिगम चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया। 

Congress Manifesto Asansol


इस दौरान  कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस बार नगर निगम चुनाव में वह 9 मुद्दों पर प्रमुखता से जोर देंगे उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम में सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि बर्नपुर, रानीगंज, बराकर जामुड़िया आदि क्षेत्र भी आते हैं । जहां पर विकास नदारद है उन्होंने कहा कि अगर आसनसोल नगर निगम चुनाव में कांग्रेस अच्छे नतीजे लाती है तो आने वाले समय में वह आसनसोल के साथ-साथ इन क्षेत्रों के विकास पर भी ध्यान देंगे


 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल को सिटी ऑफ ब्रदरहुड कहा जाता है। अगर कांग्रेस आसनसोल नगर निगम चुनाव में भारी मतों से जीती है तो वह आसनसोल की इस धरोहर को सुदृढ़ करने के लिए और प्रयासरत होंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड कमेटियों का गठन कर हर एक वार्ड में बुनियादी स्तर पर विकास कार्यों को किया जाएगा साथ ही शिल्पांचल को जलजमाव की स्थिति से निजात दिलाने के लिए गारूई नदी के साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा

Leave a Reply