DURGAPUR

Minimum Pension 5 हजार करने की मांग, BMS का PF आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: Minimum Pension 5  हजार करने की मांग समेत विभिन्न मांगों को लेकर, BMS का दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित PF आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। बीएमएस की ओर से बताया गया कि भारतीय मजदूर संघ (BMS) के योजना व दिशानिर्देश पर आज दिनांक 20 जनवरी 2022 क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के कार्यालय पर भारतीय मजदूर संघ, आसनसोल (पश्चिम बर्दवान) द्वारा एक जुलूस निकाला गया, तथा एक ज्ञापन भारत सरकार के अर्थ मंत्री को भविष्य निधि आयुक्त श्री शैलेश कुमार के माध्यम से सौंपा गया।

ज्ञापन लेने के बाद शैलेश कुमार जी भारतीय मजदूर संघ के इस पहल की सराहना करते हुए कहा की देश में आपके संगठन ने ही लाखों पेंशन धारको के जरुरत को समझा और पहल किय इस कार्यक्रम मे बंगाल प्रदेश महामंत्री उज्ज्वल मुखर्जी, केंद्रीय उद्योग प्रभारी रविशंकर सिंह कोल इंडिया महासंघ के सचिव तापस घोष , इस्पात महासंघ के उपाध्यक्ष अरूप राय प्रदेश कार्यकारी सदस्य संजीत बनर्जी इस्पात महासंघ के कार्यकारी सदस्य अमित सिंह के अलावा जिला व बर्णपुर इस्पात कर्मचारी संघ व बर्णपुर ठीकेदार मज़दूर संघ के कार्यकर्ता व विभिन्न युनियनों के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री उज्ज्वल मुखर्जी ने आयुक्त शैलेश कुमार जी के सहयोग व अच्छे व्यवहार पर आभार व्यक्त किए।

Leave a Reply