Automatic Dust Suppression System लगाया ECL ने
बंगाल मिरर, रानीगंज : ईसीएल ( Eastern Coalfields limited) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के बांसड़ा रेलवे साइडिंग में Automatic Dust Suppression System का उदघाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने किया ,इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन करके पर्यावरण की संरक्षण के तहत इस सिस्टम का उदघाटन किया गया




,उन्होंने कहा कि मिशन सबंध के अंतर्गत स्वचालित धूल धमन प्रणाली की शुरुआत हो जाने से कार्य करने वाले कर्मियो को धूल, कण ,से मुक्ति मिलेगी और सब ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा की प्रेरणा और प्रयास से ही संभव हो पाया है ,पर्यावरण के संरक्षण और पूरा ईसीएल को हरा भरा बनाने की कल्पना लेकर चलने और प्रोत्साहित करने की पंरपरा को निभाने के चलते और साइडिंग की स्वच्छता ,कोयला की गुणवत्ता पर जोर देने की आदत से ही यह सब संभव हो रहा है ,
महाप्रबंधक (Automatic Dust Suppression System )स्वचालित धूल दमन प्रणाली के बारे में बताया की इस प्रणाली के अंतर्गत पूरे साइडिंग में 24 स्वचालित वाटर स्पिकलर्स लगे है जिससे धूल को समाप्त करने में मदद मिलेगी ,इस अवसर पर अधिकारी गौतम गांगुली ,मंजूर आलम ,असीम कुमार सालुई ,मजदूर संगठनों के नेता समेत अन्य उपस्तिथ थे
Asansol में Automatic Coach Washing Plant लगा रही रेलवे, जानें क्या होगा लाभ