ASANSOL

Asansol में Automatic Coach Washing Plant लगा रही रेलवे, जानें क्या होगा लाभ

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( Asansol News Today ) रेलवे ( Indian Railway ) द्वारा आसनसोल (Asansol) में लगाया जा रहा है ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट ( Automatic Coach Washing Plant ) 5 मिनट में चमाचमाने लगेगी मेमू कोच ( Memu Coach ) आसनसोल। ट्रेन के रखरखाव एवं साफ सफाई के लिए अब नई तकनीक अपनाई जा रही हैं।  इससे अब 5 मिनट में लोकल ट्रेन की सफाई की जाएगी।
आसनसोल रेल मंडल में भी अब मेमू कोच की सफाई के लिए मेमू शेड के बाहर ऑटोमेटिक वॉच वाशिंग प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है

Asansol Automatic Coach Washing Plant

एक दक्षिण भारतीय कंपनी ने इस बनाया है देश के अन्य जगह पर भी इसका इस्तेमाल भी हो रहा है अब आसनसोल में भी इसे लगाया जा रहा है इसके लिए चंद मिनट में कुछ की सफाई हो जाएगी कंपनी के इंजीनियर आतिश ने बताया कि वाशिंग मशीन में 8 पार्टिकल ब्रश लगा रहेगा व कोच पर बरसते सर्फ को पानी की बौछार से सफाई करेगा।.


 यहां मेल एक्सप्रेस की सफाई के लिए नहीं बल्कि वाशिंग मशीन इसमें सिर्फ मेमू कोच के ही सफाई की जाएगी इस तकनीक के इस्तेमाल से जहां समय की बचत होगी वहीं पानी की बर्बादी भी रुकेगी इसमें तो इस्तेमाल होने वाले पानी का फिर से उपयोग किया जा सकेगा सफाई के दौरान जो पानी गिरे और नाले के माध्यम से एक जगह जमा रिसाइकिलिंग  कर इसका फिर से इस्तेमाल होगा 10000 लीटर के दो टैंक लगाए गए हैं पानी वहां स्टॉक किया जाएगा मशीन के संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है यहां से मशीन की ऑपरेट की जाएगी मशीन के 10 फीट करीब आते ही कुछ सफाई शुरू हो जाएगी

Asansol में MEMU Coach की सफाई में Automatic Coach Washing Plant से समय की होगी बचत रुकेगी पानी की बर्बादी इस्तेमाल होने वाले पानी का दोबारा किया जा सकेगा इस्तेमाल या काम मार्च के फर्स्ट में इसे उद्घाटन करने के लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है पहले के शहर में खोज किस कोच की सफाई कर्मचारी करते थे काफी संख्या में लोग लगते थे काफी समय लगता था यह सब को से समाधान करने के लिए इसका प्रयोग किया गया

Kulti Shootout का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पत्नी ने दी हत्या की सुपारी, 4 गिरफ्तार

Leave a Reply