बंदर पकड़ने गए वनकर्मी पर बंदर ने किया हमला
बंगाल मिरर, जामुड़िया : वन विभाग ( FOREST DEPARTMENT) का एक कर्मचारी जब बंदर पकड़ने आया तो बंदर ने काट लिया. घटना जामुड़िया ( JAMURIA) थाना क्षेत्र के न्यू केंदा 4 इलाके की है। बंदर के हमले (MONKEY ATTACK) में वनकर्मी कांत बाउरी घायल हो गया। घायल वनकर्मी का आसनसोल अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है। आखिरकार वनकर्मी बंदर को पिंजरे में कैद करने में सफल रहे। वन विभाग के अनुसार बंदर को शारीरिक जांच के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक बंदर क्षेत्र में कई दिनों से उत्पात मचा रहा था। वह कई स्थानीय लोगों को काट चुका है। जिससे क्षेत्र में व्यापक दहशत फैल गई। खबर वन विभाग को दी गई। आज वन विभाग की टीम बंदर को पिंजरे से पकड़ने के लिए आये। उसी दौरान बंदर ने अचानक हमला किया ।