Asansol Railpar में लगी एक करोड़ की Lottery
बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Live News Today) Asansol Railpar में लगी एक करोड़ की Lottery। आसनसोल के रेलपार केटी रोड इलाके में शिव मंदिर के निकट स्थित लॉटरी दुकान से एक करोड़ की लॉटरी लगी है वही लॉटरी किसे लगी है इसका पता देर शाम तक नहीं चल पाया है।
लॉटरी विक्रेता बबलू कुशवाहा के अनुसार उनके दुकान से ही लॉटरी खरीदी गई थी जिस पर एक करोड़ का पुरस्कार लगा है । उनके अनुसार उनके अधिकतर ग्राहक रेलपार अंचल के ही हैं । संभावना है कि लॉटरी रेलपार के ही किसी व्यक्ति को लगी है ।अब देखना है कि किसे लॉटरी लगी है लॉटरी विजेता का नाम सामने आने के बाद हम उसे अपडेट करेंगे फिलहाल या घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। गौरतलब है कि कल ही रानीगंज में एक ट्रक चालक को एक करोड़ की लॉटरी लगी थी।