West Bengal

West Bengal में पाड़ाय शिक्षालय शुरू, चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल : शिक्षा मंत्री

बंगाल मिरर, कोलकाता : कोरोना संकट के कारण राज्य में  शिक्षण संस्थान बंद किये गये । अभिभावकों का एक बड़ा हिस्सा स्कूल खोलने ( Schools Reopening ) की मांग कर रहा है। ऐसे में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ( Bratya Basu ) ने प्राथमिक शिक्षा की नई पहल के तौर पर ‘पाड़ाय शिक्षालय’ ( मोहल्ले में स्कूल )   परियोजना का उद्घाटन किया. मंत्री ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिना सामूहिक संक्रमण बढ़ाए स्कूल को फिर से खोलने की जरूरत है ताकि स्कूल को दोबारा बंद न करना पड़े. वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा, स्कूल कब खुल सकता है इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी.


उन्होंने सोमवार को कहा, ‘पाड़ाय शिक्षालय” परियोजना को प्राथमिक शिक्षा  के लिए एक नई पहल के रूप में उजागर किया जा रहा है। उनका दावा है कि इससे 60 लाख से ज्यादा छात्रों को फायदा होगा. स्कूल खोलने के सवाल पर ब्रात्या ने कहा कि अगर निजी स्कूल भी इस पहल में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. हालांकि, स्कूल खोलने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने गेंद मुख्यमंत्री के पाले में डाल दी है.


उन्होंने कहा कि इस मामले पर सिर्फ ममता ही फैसला करेंगी। क्या नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए टीकाकरण प्रक्रिया समाप्त होते ही स्कूल फिर से खुल जाएगा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए ब्रात्या ने कहा, “हम चरणबद्ध तरीके से पूरे स्कूल को खोलना चाहते हैं। मुख्यमंत्री समग्र स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। वह रोकथाम और उपचार के बारे में समय पर जानकारी प्रदान करेंगी।” ब्रात्या बसु ने कहा कि माता-पिता के परेशान होने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री इसे जिम्मेदारी के साथ देख रही हैं। हम उन्हें समय आने पर सूचित करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *