Bengal Mirror

Think Positive

Bengal Mirror
Bengal Mirror
West Bengal

Kolkata police ने Jharkhand के कोयला कारोबारियों से वसूली करने वाले गैंग के सदस्य को पांडवेश्वर से दबोचा, कोलकाता में की थी फायरिंग

बंगाल मिरर, एस सिंह: कोलकाता ( kolkata) के बालीगंज थाना क्षेत्र स्थित कोयला कारोबारी के दफ्तर में फायरिंग करने के मामले में लाल बाजार के एंटी राउडी स्क्वाड ( ARS ) ने गिरोह के तीसरे सदस्य को पांडवेश्वर से रविवार देर रात में दबोचा । उसका नाम विकास पांडेय ( 28 ) बताया जा रहा है । इस मामले में पहले ही अविनाश कुमार राउत ( 23 ) और चंदन यादव ( 23 ) को पुलिस ने देवघर से शनिवार रात में पकड़ा था । सभी आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने सभी को दो फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया ।

जांच अधिकारियों का कहना है कि चंदन एवं अविनाश से पूछताछ में उनके गिरोह के तीसरे सदस्य विकास पांडेय के नाम सामने आया । उन्होंने बताया कि कोलकाता में रहकर झारखंड के कोयला कारोबारियों की जानकारी विकास उन्हें देता था । इसके बाद अमन साहू गैंग के सदस्य कारोबारियों को फोन पर या उनके दफ्तर जाकर धमकाते थे और वसूली करते थे । वसूली के पैसे गिरोह के सभी सदस्यों में बांटे जाते थे । विकास के अलावा कोलकाता में इस गिरोह के कुछ और सदस्य भी शामिल हैं , जो उनके लिए काम करते हैं । जांच अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कोलकाता में सक्रिय इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है । जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करेगी ।

West Bengal में पाड़ाय शिक्षालय शुरू, चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल : शिक्षा मंत्री

Cryptocurrency News : Crypto से लेकर Stock मार्केट में हाहाकार, फंसे निवेशक, क्या करें

Asansol Railpar में लगी एक करोड़ की Lottery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *