निर्दलीय प्रत्याशी का आरोप गंदे मैसेज भेजकर किया जा रहा परेशान, फाड़े जा रहे पोस्टर
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- आसनसोल नगर निगम वार्ड 64 की निर्दलीय उम्मीदवार पिंकी अग्रवाल ने विरोधी दल पर अभद्र व्हाट्सएप संदेश भेजने का आरोप लगाते हुए कही, कि मेरे मोबाइल में किसी ने व्हाट्सएप में अभद्र संदेश लगातार भेज रहा है। जिसे लेकर मैं कुल्टी थाना शिकायत दर्ज कराने गई थी। लेकिन थाना प्रभारी शाम को आएंगे, ये हवाले देते हुए कुल्टी थाना के अधिकारियों ने हमारी शिकायत दर्ज नहीं की। वही साथ ही उन्होंने पोस्टर फाड़ने की भी आरोप लगाते हुए कहा है कि कहीं ना कहीं विरोधी दल को मुझ से डर हो गई है, इसी कारण वह पोस्टर फाड़वा रही है। और इस तरह की गंदी-गंदी संदेश व्हाट्सएप करवा रहे हैं।