ASANSOL के सालानपुर में सरस्वती पूजा चंदा को लेकर विवाद, चार घरों में तोड़फोड़
बंगाल मिरर, सालानपुर, काजल मित्रा :
सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फाड़ी के नमोकेसिया में सरस्वती पूजा के चंदा को केन्द्र कर दो पक्षों में भारी झड़प हुई. घटना में चार घरों में तोड़फोड़ की गई. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल. पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे आसनसोल दुर्गापुर कुल्टी एसीपी सुकांतो बनर्जी, फिलहाल क्षेत्र में शांति। घटना को लेकर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है वही पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी है।, घटना में शामिल लोगो पर कानूनी कारवाई होगी यह बात पुलिस द्वारा की जा रही है.




घटना के बिषय में बताया जा रहा है कि नामोकेसिया कलिमन्दिर पारा क्षेत्र के कुछ युवक सरस्वती पूजा की चंदा लेने नमोकेसिया नीचे पारा में लगे आदिवासी मेले में गये थे, जिसके बाद चंदा लेने गये युवक द्वारा आधी रात मेले से वापस घर जा रहे लोगो एंव दुकानदारों से पैसे छीनने की घटना सामने आते ही, स्थानीय लोगो ने कलिमन्दिर क्षेत्र के चार घरों में तोड़फोड़ को अन्जाम दिया। घटना को लेकर स्थानीयों ने बताया कि करीब एक सौ की तादाद में लोगो ने घरों में घुसे, पूरे घर मे तोड़फोड़ किया.
घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है जिसे लेकर मौके पर पुलिस बल तैनात रखा गया है।