DURGAPUR

Durgapur मेनगेट में तृणमूल कार्यालय बनाने को लेकर बवाल, दो गुटों के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur News Today ) दुर्गापुर नगर निगम के 13 नम्बर वार्ड अंतर्गत मेनगेट के स्टील पार्क में तृणमूल कांग्रेस का पार्टी कार्यालय बनाने को लेकर पार्टी की आपसी गुटबाजी सतह पर आ गई। पार्टी ऑफिस बनाने के विवाद को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इसे लेकर इलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो तृणमूल कार्यकर्ता पुलिस से उलझ पड़े। पुलिस ने पार्टी ऑफिस बनाने के कार्य को बंद करवाने का प्रयास किया। लेकिन तृणमूल कार्यकर्ता पुलिस की सुनने के लिए तैयार नहीं थे। तमाम विरोध के बावजूद वहां पार्टी ऑफिस बनाने की जिद्द पर अड़े रहे।

इस दौरान हाथों में पार्टी का झंडा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर नगर निगम के एमआईसी और 13 नम्बर वार्ड के पार्षद धर्मेंद्र यादव के समर्थकों द्वारा मेनगेट के स्टील पार्क के पास पार्टी ऑफिस बनाने की तैयारी चल रही है। इसकी भनक लगते ही विरोधी खेमे के कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्ति जताते हुए पुलिस से शिकायत की गई। पार्टी ऑफिस बनाने का काम बंद करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो बवाल मच गया। पुलिस के साथ एमआईसी धर्मेंद्र यादव के समर्थकों की बहस हुई और पुलिस के सामने ही पार्टी ऑफिस बनाने के काम को आगे बढ़ाया गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई।

इस विषय को लेकर एमआईसी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि इस इलाके के लोगों की सुविधा के लिए पार्टी ऑफिस बनाया जा रहा है जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर आ सकेंगे। लेकिन कुछ स्वार्थी लोग सामने नहीं आकर पर्दे के पीछे से पार्टी ऑफिस के काम में बाधा देने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस के जिस गुट पर पार्टी ऑफिस बनाने के काम में बाधा देने का आरोप लग रहा है उसके तरफ से शेख फिरोज खान ने कहा कि कोई भी झूठे आरोप लगा सकता है। वे क्यों किसी को मना करने जाएंगे कि पार्टी ऑफिस बनेगा या नहीं। ये पार्टी और पुलिस प्रशासन का मामला है और उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *