AMC POLLKULTI-BARAKAR

Asansol में सुवेंदु अधिकारी ने किया प्रचार, पुलिस और सरकार पर बोला तीखा हमला

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : ( Asansol News Today ) कुल्टी मे माफियाओंका राज्य चल रहा है बालू और कोयला अवैध रूप से पुलिस के संरक्षण में चल रहा है और इसमें टीएमसी के लोग भी शामिल है उक्त आरोप भाजपा के नेता सह विरोधी दल नेता सुभेन्दु अधिकारी ( Suvendu Adhikari) ने आज नगरनिगम के चुनाव प्रचार के दौरान लगाये। सांकतोड़िया स्थित वार्ड नम्बर 103,104,105 के चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पूरे इलाके में पीने का पानी ममता सरकार और नगरनिगम नही दे पाया नगरनिगम में लूटखसोट होते आ रहा ।

Asansol में सुवेंदु अधिकारी 


उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुल्टी बिधान सभा मे डाक्टर अजय पोदार को विजयी बनाये है ठीक उसी प्रकार कुल्टी इलाके के 28 उमीदवारों को विजयी बनाने का संकल्प ले घर घर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई विकाश की जानकारी लोगो को दे उतर प्रदेश में लोगो ने नारा दिया है जो राम को लाया है सता में उन्ही को लायेगे आप लोग भी इस नारा को माने उन्होंने कहा कि थाना और जिले में बड़े पुलिस अधिकारियों को आने के लिए विटामिन ए दिया जाता है ।  नगरनिगम चुनाव में बोर्ड गठन कर तृणमूल कोंग्रेस के पुलिस के गुंडा गर्दी को हम चलने नही देगे ।

उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अभिजीत आचर्य ,इंद्राणी आचार्य के समर्थन में प्रचार किया।  थे उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में नोकरी कारखाना उधोग शिक्षा नही है पाठ शाला के नाम पर मधुशाला चलाया जाता है योगी जी ने अयोध्या और काशी को सजाया है राम की कृपा रही तो मथुरा को भी सजाएंगे  इस अवसर बिधायक लखन घोराई ,जिला अध्यक्ष दिलीप दे ,जिला सचिव केशव पोदार अरिजीत राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply