PANDESWAR-ANDAL

एचएमएस द्वारा सेवानिवृत्त डाक्टर व फिल्टर कर्मी का सम्मान समारोह 

 बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, अंडाल : सीएमसी एचएमएस के जिला सचिव व इसीएल वेल्फेयर बोर्ड सदस्य विष्णुदेव नोनिया ने काजोडा एरिया के खासकाजोरा कोलियरी के सेवा निवृत्त डाक्टर शुशोभन बनर्जी और फिल्टर प्लांट की कर्मी कृष्णा मल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  इस दौरान कोलियरी एजेंट समर दत्ता, कोलियरी प्रबंधक कमलेश कुमार, डाक्टर अर्नब शाॅ, सीएमसी एचएमएस शाखा अध्यक्ष लडंतु नोनिया, प्रताप कुमार, केएमसी नेता अजय चौधरी, राजू बेलदार, मनोज नोनिया, आशीष सिंह, जितेंद्र नोनिया, एसके पाठक,अशोक सिंह (हवलदार) तथा अन्य श्रमिक गण मौजूद रहे


, इस दौरान दोनों को गुलदस्ता और शवाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही उपहार भेंट किऐ, इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एजेंट समर दत्ता ने कहा कोलियरी के चिकित्सक के रूप में डाक्टर शुशोभन बनर्जी जितने दिनों तक अपनी सेवा दिया, यह एक महत्वपूर्ण योगदान रहा उनके द्वारा श्रमिकों को जो इलाज होता था,वह इसीएल में कार्यरत डाक्टर कभी नही दे पायेगा जो इलाज और सेवा सुशोभन बनर्जी ने दिया है।उनका यह योगदान हम जब तक खास काजोड़ा का एजेंट रहेगें हमे स्मरण होता रहेगा। 

विशुणदेव नोनिया ने कहा डाक्टर सुशोभन बनर्जी श्रमिकों को एक बार देता था दोबारा दबाई की जरूरत नही होती थी,उनके इलाज से कोलियरी के श्रमिक जल्द ठीक हो जाता था,वे कभी भी किसी भी श्रमिक के साथ गुस्सा कर बात नही करता था हमेशा सालिंता का परिचय देते थे।आज वे कोलियरी अपने कर्म जीवन से भले ही अलग हो रहा है।लेकिन उनके गुणों और अच्छाई हमेशा हमारे साथ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *