ASANSOL

Asansol रेलपार गारूई नदी में मिली लाश, सनसनी

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल नार्थ थाना क्षेत्र के रेलपार स्थित जहांगिरी मोहल्ला और ओके रोड आटो स्टैंड के बीच स्थित ब्रिज के पास गारूई नदी में एक अंजान व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश को देखते ही स्थानीय लोगों ने भीड़ जुटा दी । मौके पर तृणमूल नेता रियाज राजू पहुंचे और इसकी जानकारी जहांगिरी मोहल्ला फाड़ी पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह लाश किसी अनजान व्यक्ति की है जो बाहर से नदी में बह कर आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। लेकिन यह घटना इलाके में चर्चा की विषय बनी हुई है। 

Leave a Reply