महाप्राण निराला जयंती मनाई गई आस्था में
बंगाल मिरर, आसनसोल: सरस्वती पूजा एवं महाप्राण निराला जयंती के परम पावन मुहूर्त पर,आस्था में सायं चार बजे एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ; जिसमें हावड़ा हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.दामोदर मिश्र, आसनसोल गर्ल्स काॅलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ.कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,विद्यासागर विश्वविद्यालय मेदिनीपुर के हिन्दी विभाग के आचार्य डाॅ.प्रमोद प्रसाद, केन्द्रीय विद्यालय आसनसोल के आचार्य डाॅ.हेमन्त
प्रसाद,कथाकार महावीर राजी,कवि दिए गुप्त गर्ग,कवि अवधेश कुमार अवधेश,हास्य
कवि पवन बाॅंके बिहारी,
कवयित्री शीला बरनवाल,डी.ए.वी. हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल के बरिष्ठ विज्ञान शिक्षक रणवीर सिंह, दयानंद हाॅ.स्कूल के अवकाश प्राप्त टीचर इंचार्ज हरिनारायण सिंह,शिक्षक श्री मुरली धर सिंह, चोवालाल हाॅ.से.स्कूल के वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षक सन्तोष कुमार बरनवाल, क्षत्रिय समाज के बंगाल प्रभारी बिजय सिंह सिसोदिया’, अवकाश प्राप्त शिक्षक राम प्रसाद गुप्ता,इस्टर्न रेलवे,आसनसोल की सेवा में निरत हिन्दी अनुरागी प्रदीप साहु,पी.एच.डी.(हिन्दी) में संलग्न
प्रीति प्रसाद एवं सामाजिक कार्य-
कलाप में संलग्न श्रीमती शारदा पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
आदरणीय कुलपति महोदय डाॅ.दामोदर मिश्र महोदय,प्रो.डाॅ.कृष्ण, डाॅ.प्रमोद
प्रसाद एवं तमाम उपस्थित लोगों ने आस्था के संरक्षक श्री अशोक कुमार अग्रवाल की, उनकी उदारता एवं पैत्रिक विरासत के प्रति श्रद्धा तथा समर्पण के लिए,भूरि-भूरि प्रशंसा एवं सराहना की।अवैध जी ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, धन्यवाद ज्ञापित किया। आस्था के अध्यक्ष मनोहर भाई पटेल ने अपने संक्षिप्त अध्यक्षीय भाषण में आस्था के उत्तरोत्तर विकास की कामना की।
संयोजक नवीन चन्द्र सिंह ने आस्था के कार्य-कलाप का संक्षिप्त परिचय और भावी कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रकाश डाला।