KULTI-BARAKAR

‌बीजेपी ने लताजी को दी श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- भारत रत्न, सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर आसनसोल नगर निगम वार्ड 60 की भाजपा उम्मीदवार शिल्पी राय के साथ भाजपा आसनसोल जिला कुल्टी विधानसभा चुनाव प्रचारक टिंकू वर्मा ने निर्वाचन कार्यालय में नम आँखो से श्रद्धांजलि दिया। बताया जाता है विश्व विख्यात सुर सम्राज्ञी लता दीदी के निधन से शिल्पांचलवासी दुःखी है। भाजपा उम्मीदवार शिल्पी राय ने कहा लता दीदी की गायिका को कहा जाता था कि साक्षात माँ सरस्वती की कृपा इन पर है । इनकी सुरीली आवाज का कोई जवाब नहीं।

वही भाजपा नेता टिंकू वर्मा ने कहा लता दीदी 7 दशकों से हिंदी, बंगाली,मराठी भाषाओं के गीत गाया करती थी। पूरे देश मे लता दीदी को उनके सुर के लिये हमेशा जाना जायेगा। देश उन्हें कभी भुला नहीं पायेगा। आज देश उन्हें राजकीय सम्मान से श्रधांजलि के साथ उन्हें विदाई दिया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा नेता कवि सिंह, काजल दास, अजय साव, जिला नेता डॉ अबरार अहमद थे।

Leave a Reply