West Bengal

भारत रत्न Lata Mangeshkar के निधन के कारण कल बंगाल में आधे दिन ही खुलेंगे सरकारी कार्यालय, दो दिनों का राष्ट्रीय शोक

बंगाल मिरर, आसनसोल ः Lata Mangeshkar के निधन के कारण कल बंगाल में शोक में आधे दिन ही खुलेंगे सरकारी कार्यालय, दो दिनों का राष्ट्रीय शोक। सुर सम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से पूरा राष्ट्र शोकाकुल है। देश भर में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। पश्चिम बंगाल में दो दिनों के शोक के साथ ही स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देने के लिए आधे दिन ही सरकारी कार्यालय खुलेंगे। दोपहर दो बजे के बाद शोक स्वरूप सरकारी कार्यालयों में छुट्टी हो जायेगी। राज्य के प्रधान सचिव मनोज पंत ने यह निर्देश जारी किया है।


Lata Mangeshkar के निधन पर राज्य के कानून मंत्री  मलय घटक, प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी,   कृष्णेंदु मुखर्जी, fosbecci के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल , आरपी खेतान, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी, समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बगड़िया, मुकेश तोदी, श्रवण अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर पिंकी, मनोज साहा पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल जमुरिया चेंबर के महासचिव अजय खेतान महावीर स्थान के अरुण शर्मा, शिक्षक मुकेझ झा मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, रानीगंज चेंबर के पूर्व अध्यक्ष संदीप भालोतिया, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, युवा नेता चंकी सिंह  आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया। शोक जताते हुए सभी ने कहा कि उनके निधन पर हम सब काफी मर्माहत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *