AMC POLLASANSOL-BURNPUR

BURNPUR में सीपीएम उम्मीदवार चंदन मिश्रा ने किया जमकर प्रचार

बंगाल मिरर, बर्नपुर: BURNPUR में सीपीएम उम्मीदवार चंदन मिश्रा ने किया जोरदार प्रचार। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 78 के पीएम उम्मीदवार चंदन मिश्रा ने रविवार को बर्नपुर इलाके में जमकर प्रचार किया। उन्होंने बर्नपुर बाजार समेत आसपास के इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि नगर निगम में स्वच्छ और पारदर्शी बोर्ड बनाने के लिए वाममोर्चा का समर्थन करें ।ताकि शहर का ही से विकास हो सके 2009 में जिन लोगों ने वाममोर्चा पर आरोप लगाकर सत्ता हासिल की थी आज उनलोगो ने 10 साल में क्या किया यह सबके सामने है।

देखें वीडियो क्या कह रहे हैं चंदन मिश्रा

Leave a Reply