BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कलह पर झाड़ा पल्ला, ममता के यूपी दौरे पर साधा निशाना
बंगाल मिरर, आसनसोल : भाजपा ( BJP) प्रदेश अध्यक्ष सांसद डा. सुकांत मजूमदार ( Sukanta Majumdar ) आज आसनसोल इलाके में नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे । इस दौरान संवाददाताओं ने उनसे कई सवाल पूछे इस दौरान उन्होंने टीएमसी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर प्रदेश चुनाव में दौरे पर निशाना साधते लेते हुए कहा कि बनर्जी परिवार का एक व्यक्ति यादव परिवार के आदमी के पास गया है, यह रिजनल पार्टियां प्राइवेट कंपनी की तरह है। हम सबको पता है कि अखिलेश यादव के शासनकाल में उत्तर प्रदेश की क्या दुर्गति हुई थी लेकिन आदित्यनाथ योगी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है अब फिर से उत्तर प्रदेश में अशांति फैलाने के लिए यहां से ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के लिए गई है
वहीं बंगाल में टिकट बंटवारे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में कलह सामने आया है इस पर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनके पास इस तरह की कोई खबर नहीं है हालांकि इसके साथ ही उन्होंने दावा किया खड़गपुर में अभिनेता सह विधायक हिरण के नेतृत्व में भाजपा निकाय में बोर्ड गठन करेगी वही कांथी में अधिकारी परिवार के किसी भी सदस्य को पार्षद चुनाव के लिए टिकट ना मिलने के सवाल पर कहा कि पार्टी में सभी से सलाह मशविरा करने के बाद ही प्रत्याशियों की सूची घोषित की गई है
वहीं टीएमसी नेता मदन मित्रा ने आरोप लगाया था कि भाजपा और कांग्रेस एकजुट होकर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बीच दरार डालना चाहते हैं इस पर कहा कि भाजपा का किसी परिवार में दरार डालने का कोई इरादा नहीं है टीएमसी खुद ही अपने अंतर्कलह के कारण समाप्त हो जाएगी वहीं बॉबी हकीम द्वारा भाजपा के अस्तित्व पर उठाए गए सवाल पर कहा कि टीएमसी में बॉबी हकीम का कोई महत्व नहीं रह गया है इसलिए उनकी बात का कोई मतलब नहीं बनता।