ASANSOL-BURNPURNational

SAIL Result : PAT 9597 करोड़, 9 माह में रिकॉर्ड मुनाफा

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( SAIL Latest News स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मौजूदा वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2021- 22) की तीसरी तिमाही और नौमाही के वित्तीय परिणाम ( SAIL Result) घोषित किये। महारत्न कम्पनी सेल को चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह में 9597 करोड़ का मुनाफा हुआ है , सेल SAIL इतिहास में मुनाफे का रिकार्ड है जबकि अभी जनवरी से मार्च तक की तिमाही का नतीजा आना बाकी है . जाहिर है कि अगली तिमाही में भी वह फायदे में रहेगी . इस तरह वह चालू वित्त वर्ष में मुनाफे का रिकार्ड बनाएगी यह तय हो गया है क्योंकि वह केवल 9 महीने में ही सर्वाधिक मुनाफा कमा चुकी है . 


  कम्पनी ने सेल बोर्ड की बैठक में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसम्बर तक और नौमाही यानी मार्च से दिसम्बर तक के वित्तीय नतीजे घोषित किए कम्पनी ने अक्टूबर से दिसम्बर तक कर पूर्व 1931 करोड़ और कर यदि कम्पनी के अब तक के इतिहास के मुनाफे के आंकड़े पर गौर करें तो उसे वर्ष 2007-08 में अब तक का सर्वाधिक 7536 करोड़  मुनाफा हुआ था 


SAIL की उधारी 19128 करोड़


कम्पनी के मुताबिक उसने वर्ष 2021-22 में अपनी उधारी 16222 करोड़ रु . से अधिक घटाया है। अब कम्पनी की उधारी 19128 करोड़ रह गई है । कर  पश्चात 1443 करोड़ लाभ कमाया है . लेकिन इसमें  पहली छमाही यानी अप्रैल से सितम्बर तक का मुनाफा जोड़ तो यह कम्पनी का रिकार्ड है सेल को विगत 9 माह यानी अप्रैल से दिसम्बर तक कर पूर्व 12829 करोड़ और कर पश्चात 9597 करोड़ का मुनाफा हुआ है जो कि अब तक का रिकार्ड है . याद रहे कि सेल को विगत वर्ष पहले 9 माह में मात्र 2271 करोड़ कर पूर्व और 406 करोड कर पश्चात लाभ हुआ था . इस तरह देखा जाए तो कंपनी में मुनाफे के मामले में बड़ी छलांग लगाई है .

सेल ( SAIL Result )द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही और नौमाही के दौरान सेल के परफ़ार्मेंस की मुख्य विशेषताएंहॉट मेटल, क्रूड स्टील और विक्रय इस्पात के उत्पादन में सर्वोत्तम तीसरी तिमाही और नौमाहीवित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 12 % बढ़ोतरी। वित्त वर्ष 2021-22 की नौमाही में शुद्ध मुनाफा 9,597 करोड़ रुपए जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधी में 406 करोड़ रुपए था


वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 25,425 करोड़ रूपए के प्रचालन (ऑपरेशन) से कारोबार, जिसमे पिछले वर्ष की इसी अवधी के मुकाबले 28% की वृद्धि दर्ज हुई और नौमाही में इसी मद में 72,715 करोड़ रुपए के साथ पिछले वर्ष की इसी अवधी के मुकाबले 59 % वृद्धि31.12.2021 को उधारी 19,128 करोड़ रुपए


कंपनी ( SAIL Result )ने इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही और 31 दिसंबर, 2021 को ख़त्म हुए नौमाही में अपने उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक किया है. हालाँकि कंपनी के तीसरी तिमाही के वित्तीय प्रदर्शन में यह परिलक्षित नहीं हो रहा है जिसके कंपनी के नियंत्रण से परे विभिन्न कारक हैं। इन कारणों में मुख्य रूप से आयातित और स्वदेशी कोकिंग कोयले की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि शामिल है। अर्थव्यवस्था में समग्र सकारात्मक दृष्टिकोण और केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने के लिए किये गए घोषणाओं से आनेवाली तिमाहियों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. कंपनी का ध्यान अपनी उधारी को कम करने पर पर केंद्रित है और यह दूसरी तिमाही में लगभग 15 फीसदी की कमी से परिलक्षित होता है।

Leave a Reply