बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today ) Asansol के सभी बूथ संवेदनशील, आज वोटरों की बारी. 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। नगरनिगम इलाके के सभी 1182 बूथों को चुनाव आयोग ने संवेदनशील घोषित किया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव आयोग के लिए चुनौती है। इसके लिए सभी बूथों पर सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी का इंतजाम किया गया है।




एसडीओ सह एमआरओ अभिज्ञान पांजा ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हर वार्ड के लिए एक सेक्टर अधिकारी है। । चुनाव कराने के लिए पांच सामान्य पर्यवेक्षक और दो विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।’चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं।पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने कहा, ‘आयोग के निर्देश के मुताबिक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम लोग बिना किसी डर के मतदान करेंगे।…….
आसनसोल नगरनिगम एक नजर में
कुल वार्ड : 106
कुल प्रत्याशी : 431
कुल मतदान केन्द्र : 465
कुल मतदान बूथ : 1182
मुख्य मतदान बूथ : 1020
सहायक मतदान बूथ : 162
कुल मतदाता -9 लाख 42 हजार 088
पुरुष मतदाता – 4 लाख 84 हजार 344
महिला मतदाता – 4 लाख 57 हजार 703
अन्य मतदाता – 41