ASANSOL

गुलाम सरवर ने मनवाया लोहा, कहा जनता ने अहंकार को हराया

बंगाल मिरर, रेलपार : आसनसोल नगरनिगम के  वार्ड संख्या 28 से गुलाम  सरवर ने फिर चुनाव जीतकर अपना लोहा मनवाया। टीएमसी से टिकट न मिलने पर कांग्रेस में शामिल होकर  विपरीत परिस्थितियों में भी गुलाम सरवर ने जीत दर्ज की। जीत के बाद   कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम सरवर ने भावुक होते हुए कहा कि यह उनकी जीत नहीं यह जनता की जीत है ।

जनता के प्यार मोहब्बत और 28 नंबर वार्ड की जनता ने उन पर विश्वास जताया है । उसकी जीत है उन्होंने कहा कि अहंकार किसी का भी अच्छा नहीं होता और यह अहंकार के खिलाफ आम जनता की राय है । उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ हर प्रकार से साजिश रची गई थी । लेकिन आज जनता ने यह दिखा दिया कि अभी भी जनता का समर्थन उन्हीं के साथ है

Leave a Reply