AMC POLLASANSOL

Asansol नगरनिगम पर लगातार तीसरी बार तृणमूल का कब्जा, पढ़े पूरा रिजल्ट

बंगाल मिरर, काजल मित्र, आसनसोल : ( Asansol News Live Today ) आसनसोल नगरनिगम चुनाव में हरी आंधी में विरोधी दल जैसे उड़ गये। लगातार तीसरी बार टीएमसी ने नगरनिगम ने कब्जा जमाया। प्रचंड बहुमत के साथ टीएमसी सत्ता में आई। आसनसोल के 106 वार्डों में से अकेले तृणमूल कांग्रेस को 91 वार्ड मिले हैं। बाकी 15 वार्डों में भाजपा ने 7, कांग्रेस ने 3, सीपीएम ने 2 तथा निर्दलीय ने 3 वार्ड जीते हैं। 2015  के लिहाज से इस बार तृणमूल कांग्रेस ने 17 से ज्यादा वार्डों में जीत हासिल की है. पिछले आम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के पास 74 वार्ड थे। राजनीतिक जानकारों का मानना ​​है कि सत्तारूढ़ दल पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान आसनसोल क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस द्वारा खोई गई राजनीतिक जमीन का बड़ा हिस्सा वापस पाने में सफल रहा है


आसनसोल  आसनसोल उत्तर और  कुल्टी विधानसभा में ही विपक्ष थोड़ा टिक पाये,  लेकिन रानीगंज के 11 में से 10 वार्डों में सत्तारूढ़ दल ने जीत हासिल की है।  33 नंबर वार्ड में सीपीएम के नारायण बौउरी ने तृणमूल कांग्रेस के उमीदवार कंचन तिवारी को हरा दिया। जामुड़िया के सभी 13 वार्डों और बर्नपुर अंचल के सभी 22 वार्डों में  में तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की  आसनसोल उत्तर विधान सभा के 32 वार्डों में से 27 पर कब्जा कर लिया है। विपक्ष द्वारा जीती गई पांच में से दो सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने जीत हासिल की है और सीपीएम ने एक पर जीत हासिल की है. यहां बीजेपे ने वार्ड 27 और 29, कांग्रेस ने वार्ड 25 और 28 तथा सीपीएम ने वार्ड 43 में जीत दर्ज की।

 आसनसोल दक्षिण से पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी के प्रदेश नेता अग्निमित्र पाल ने जीता था. हालांकि निकाय चुनाव में न तो भाजपा और न ही कोई अन्य विपक्षी दल कुछ खास कर सका। इस केंद्र के सभी 22 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. वहीं कुल्टी के 28 वार्डों में से 5 वार्ड में बीजेपी, 3 वार्ड में निर्दल और 1 वार्ड में कांग्रेस जीती है.बाकी 19 सीटों पर सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

  दरअसल, इस साल के आम चुनाव में सत्ताधारी पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने जीत हासिल की है. उनमें से निवर्तमान नगर प्रशासक अमरनाथ चटर्जी।उन्होंने वार्ड नंबर 44 से जीत हासिल की। इसी तरह, आसनसोल पूर्णिमा के वार्ड नंबर 50 से मंत्री मलय घटक के भाई,पश्चिम बर्दवान जिले के INTTUC के अध्यक्ष अभिजीत घटक ने जीत हासिल की है. बोर्ड के दो निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ बसु और मानस दास,आसनसोल दुर्गापुर उन्नयन परिषद या अड्डा उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक उज्ज्वल चट्टोपाध्याय, राज्य शिक्षक संघ के नेता अशोक रुद्र शामिल हैं। दो ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सिंह और गुरुदास उर्फ ​​रॉकेट चटर्जी भी जीते हैं। 

Asansol Election Result

वार्ड संख्या प्रत्याशी राजनीतिक दल वोट
1 मृदुल चक्रवर्ती तृणमूल 5089
2 श्रबानी मंडल तृणमूल 5406
3 एबी हौस तृणमूल 6124
4 एसके शानदार तृणमूल 7520
5 बंदना रुईदास तृणमूल 5709
6 संजय कुमार बनर्जी तृणमूल 6384
7 सुस्मिता बोउरी तृणमूल 5949
8 सुब्रता अधिकारी तृणमूल 5147
9 बैसाखी बोउरी तृणमूल 3001
10 उषा पासवान तृणमूल 3459
11 मो. आरिफ अली तृणमूल 3663
12 समरजीत गोस्वामी तृणमूल 5440
13 रीना मुखर्जी तृणमूल 4504
14 उत्पल सिन्हा तृणमूल 7716
15 श्याम सोरेन तृणमूल 6557
16 मूनमून मुखर्जी तृणमूल 1953
17 ललन मेहरा भाजपा 2352
18 अमित कुमार तुलसियान भाजपा 3278
19 उषा कुमारी रजक तृणमूल 2793
20 अर्जुन माझी तृणमूल 5501
21 श्रावणी मंडल तृणमूल 4001
22 अनिर्बान दास तृणमूल 4214
23 सीके रेशमा तृणमूल 4387
24 फंसाबी आलिया तृणमूल 6858
25 एसएम मुस्तफा कांग्रेस 4842
26 वासिमुल हक तृणमूल 4931
27 चैताली तिवारी भाजपा 3094
28 ग़ुलाम सरवर कांग्रेस 3014
29 गौरव गुप्ता भाजपा 2361
30 गोपा रॉय तृणमूल 3429
31 आशा प्रसाद तृणमूल 2359 win by lottery due to tie
32 भोला कुमार हेला तृणमूल 3318
33 नरन बोउरी सीपीएम 3149
34 रंजीत सिंह तृणमूल 4462
35 अख्तरी खातून तृणमूल 6624
36 दिब्येंदु भकत तृणमूल 5324
37 रुपेश कुमार यादव तृणमूल 6045
38 मीना कुमारी हांसदा तृणमूल 4440
39 ज्योति शंकर कर्मकार तृणमूल 3180
40 मौमिता विश्वास 2021
41 रणबीर सिंह बरारा तृणमूल 2799
42 डॉ. अमिताभ बासु तृणमूल 4007
43 अमना खातून सीपीएम 2206
44 अमरनाथ चटर्जी तृणमूल 2934
45 उत्पल राय तृणमूल 2295
46 शिखा घटक तृणमूल 2432
47 राजेश तिवारी तृणमूल 2019
48 गुरुदास चटर्जी तृणमूल 3338
49 सम्पा दां तृणमूल 4680
50 अभिजित घटक तृणमूल 7081
51 अनंता मजुमदार तृणमूल 3928
52 मौसमी बोस तृणमूल 2845
53 तपन बनर्जी तृणमूल 3065
54 दिलीप बराल तृणमूल 3532
55 दीपा चक्रवती तृणमूल 4710
56 श्रावणी बिस्वास तृणमूल 5568
57 समित माजी तृणमूल 4575
58 संजय नोनिया तृणमूल 7916
59 मो. जाकिर हुसैन कांग्रेस 4001
60 इन्द्राणी मिश्रा तृणमूल 4829
61 बादल पुईटुंडी तृणमूल 3413
62 कसमा मंडल तृणमूल 3919
63 सलीम अख्तर अंसारी तृणमूल 3452
64 पूनम देवी तृणमूल 2989
65 नादिम अख्तर निर्दल 2872
66 अशोक कुमार पासवान तृणमूल 1995
67 तुम्पा चौधुरी निर्दल 1432
68 राधा सिंह निर्दल 1414
69 सुशांत मंडल भाजपा 2864
70 ओकील दास तृणमूल 3408
71 शताब्दी भंडारी तृणमूल 2389
72 चैतन्या माझी तृणमूल 4639
73 सुनीता बोउरी तृणमूल 3254
74 उज्जल चटर्जी तृणमूल 3793
75 कंचन मुखर्जी तृणमूल 5749
76 बबिता दास तृणमूल 5554
77 गुरमीत सिंह तृणमूल 4863
78 अशोक रुद्रा तृणमूल 4689
79 सीमा मंडल तृणमूल 4331
80 राकेश कुमार शर्मा तृणमूल 2195
81 सोना गुप्ता तृणमूल 5245
82 नर्गिस बानो तृणमूल 4016
83 मो. हसरततुल्लाह तृणमूल 4115
84 डॉ. देवाशिस सरकार तृणमूल 4935
85 कल्याणी राय तृणमूल 5081
86 मानस दास तृणमूल 4165
87 तरुण चक्रवर्ती तृणमूल 3410
88 नेहा शाव तृणमूल 6402
89 मो. मोज़म्मिल हुसैन तृणमूल 6134
90 शक्ति रुईदास तृणमूल 1796
91 राजू सिंह तृणमूल 4848
92 श्यामा उपाध्याय तृणमूल 2624
93 अलोक बासु तृणमूल 5730
94 दिलीप ओरंग तृणमूल 2688
95 संध्या दास तृणमूल 5128
96 शिवानन्द बोउरी तृणमूल 5299
97 अनूप कुमार माझी तृणमूल 4407
98 कहकशां रियाज़ तृणमूल 5894
99 रविलाल टुडू तृणमूल 2926
100 हलधर कर्मकार तृणमूल 3461
101 साबिता टुडू तृणमूल 4470
102 सौरव माझी तृणमूल 3335
103 तारकनाथ धिबर भाजपा 1748
104 अंजन मंडल तृणमूल 3266
105 इन्द्राणी आचार्य भाजपा 2970
106 अक्षय घोष तृणमूल 3310

Leave a Reply