ASANSOL

Asansol में जीत के बाद क्या बोले TMC के दिग्गज पढ़ें

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के लिए मतगणना संपन्न हुई । आशा के अनुरूप टीएमसी को भारी बहुमत मिला। टीएमसी को 91 वाममोर्चा को दो कांग्रेस को 3 निर्दलीय को 3 और भाजपा को 7 सीटें मिलीं। जीतने के बाद टीएमसी के समर्थकों में भारी खुशी देखी गई। इन समर्थकों ने एक दूसरे को हरे रंग से रंग दिया साथ ही मिठाइयां बांटी। टीएमसी नेताओं का कहना है की आज की जीत से साबित हो गया की आसनसोल नगर निगम की जनता टीएमसी के साथ है।



 टीएमसी के दिग्गजों ने जीत के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा


आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी को 1500 से ज्यादा मतों से जीत हासिल हुई इस जीत से अमरनाथ चटर्जी काफी संतुष्ट दिखे उन्होंने कहा कि 44 नंबर वार्ड की जनता ने उन पर विश्वास जताया है इससे वह काफी खुश हैं उन्होंने वार्ड की जनता का धन्यवाद दिया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है । आसनसोल नगर निगम का 44 नंबर वार्ड बाजार इलाके में पड़ता है इसलिए वह इस वार्ड की बेहतरी के लिए और विकास के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे और उनका यह प्रयास रहेगा कि इस वार्ड में जो भी समस्या है आने वाले समय में इस वार्ड के पार्षद के रूप में उनको दूर करें


आसनसोल नगर निगम के 50 नंबर वार्ड के विजेता टीम से प्रत्याशी अभिजीत घटक ने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिला है इसी का नतीजा है कि आज आसनसोल नगर निगम चुनाव में विशाल जीत हासिल हुई है उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई अस्तित्व बंगाल के साथ-साथ शिल्पांचल पर नहीं है वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा मतदान या चुनाव में धांधली के जो आरोप टीएमसी पर लगाए जा रहे हैं वह सरासर निराधार है और अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए है


आसनसोल नगर निगम वार्ड नंबर 78  विजय प्रत्याशी टीएमसी नेता अशोक रुद्रा ने कहा कि यह जीत ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी कार्यों की जीत है उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के परियोजनाओं की वजह से जिस तरह से लोगों को लाभ मिला है यह उसी का नतीजा है कि आज जनता का आशीर्वाद टीएमसी पर बरस रहा है उन्होंने विरोधियों द्वारा चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो विपक्ष के जितने प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है वह भी नहीं होती उन्होंने दावा किया कि अगर एक भी इंसान ऐसा निकल कर आए और कहे कि उसको वोट देने नहीं दिया गया है तो वह विपक्ष की इस बात को मान लेंगे


रानीगंज के 37 नम्बर वार्ड से जितने वाले टीएमसी प्रत्याशी रूपेश यादव ने कहा की आज उनकी जीत अकेले उनकी नही पूरे पार्टी की जीत है। उन्होंने कहा की जनता ने अपना काम कर दीया है अब उनकी बारी है और वह अपनी तरफ से लोगों तक सेवा पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे


आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड से टीएमसी  नेता उत्पल सिन्हा ने कहा कि वह काफी खुश है कि 14 नंबर वार्ड की जनता ने उनको आशीर्वाद दिया और वह सात हजार से ज्यादा मतों से विजय प्राप्त करने में कामयाब हुए उन्होंने कहा कि इस जीत का असली श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और मलय घटक को जाता है जिनके अच्छे कार्यों की वजह से ही आज जनता का आशीर्वाद टीएमसी के प्रत्याशियों पर बरस रहा है उन्होंने इस जीत के लिए अपने वार्ड की जनता को भी धन्यवाद दिया


आसनसोल नगर निगम के 23 नंबर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी सी के रेशमा ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की और कहा की उनको इस बात की खुशी है की लोगों ने एकबार फिर से उनपार भरोसा जताया है। उन्होंने ममता बनर्जी और पार्टी के अन्य बड़े नेताओं को ध्यन्यवाद दिया। वहीं नगर निगम में कोई पद पाने को लेकर उन्होंने कहा की इसपर पार्टी के आला नेता फैसला करेंगे


आसनसोल के 41 नंबर वार्ड से टीएमसी के जीतू सिंह को जीत हासिल हुईं। इसे लेकर जीतू सिंह ने अपनी खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा की अबतक यह वार्ड पहले सीपीएम फिर भाजपा के पास था। लेकिन इस बार इस सीट को ममता बनर्जी को उपहार स्वरुप दिया जा सका। उन्होंने दावा किया की आने वाले समय में लोकसभा उपचुनाव में और भी बड़ी जीत हासिल होगी


26 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी वसीमुल हक ने कहा की इस जीत से वह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी नहीं ममता बनर्जी और मलय घटक की जीत है। उन्होंने 26 नंबर वार्ड की जनता को ध्यन्यवाद दिया


आसनसोल नगर निगम के 76 नंबर वार्ड सीएमसी की बबीता दास को जीत हासिल हुई है पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बबिता दास ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं है जीत टीएमसी कार्यकर्ताओं की है यह जीत ममता बनर्जी अभिषेक बनर्जी मलय घटक दासू सायनी घोष सहित तमाम आला नेताओं की है उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों से क्षेत्र के विकास का कोई कार्य नहीं हुआ वहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित है उन्होंने कहा कि अब जबकि उनको इस वार्ड के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है तो वह बेहतर करने का प्रयास करेंगी भाजपा द्वारा चुनाव में धांधली के आरोपों के बारे में उन्होंने और कहा कि अगर ऐसा होता तो गौरव या चेताली तिवारी अपने-अपने वादों से कैसे जीते उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र जिंदा है और लोग अपनी अपनी इच्छा अनुसार अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाते हैं

Asansol नगरनिगम पर लगातार तीसरी बार तृणमूल का कब्जा, पढ़े पूरा रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *