KNU में संस्कृत में एमए शुरू करने की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News ) आसनसोल के कल्ला स्थित काजी नजरूल विश्वविद्यालय ( Kazi Nazrul University ) में संस्कृत में एमए की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर तृणमूल छात्र परिषद ( TMCP ) की ओर से प्रदर्शन कर कुलपति डा. साधन चक्रवर्ती के कार्यालय में टीएमसीपी प्रतिनिधियोंं ने ज्ञापन दिया। इस दौरान टीएमसीपी के कृष्णकांत शर्माशाहजेब अब्बास, मो. तौकीर, शुभोदीप, शुभमिता, राजा खान, शबा तबस्सुम आदि मौजूद थी।
प्रदर्शन के दौरान टीएमसीपी के कृष्णकांत शर्मा ने कहा कि केएनयू के संबद्ध कालेजों में संस्कृत में स्नातक तक पढ़ाई होती है। लेकिन इसके बाद परा स्नातक के लिए विद्यार्थियों को अब भी बर्द्धमान जाना पड़ता है या अन्य राज्य जैसे झारखंड, बिहार जाना पड़ता है। इससे विशेषकर छात्राओं को काफी परेशानी होती है। इसलिए टीएमसीपी की ओर से कुलपति से मांग की गई है कि जल्द से जल्द केएनयू में एमए कोर्स शुरू की जाये। ताकि शिल्पांचल में संस्कृत विषय में स्नातक करने वालों को स्नातकोत्तर के लिए अन्यत्र न जाना पड़े।